फिरोजाबाद। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ज्योति भवन स्थित सेवाकेंद्र पर व्यसन मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओ ने तंबाकू, शराब, सिगरेट आदि व्यसनों से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया। साथ ही कई व्यसन मुक्ति के नाटक किए गए।
संस्था की संचालिका सरिता दीदी ने कहा कि तंबाकू, सिगरेट, शराब का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक है। इनसे भारी मात्रा में हमारे शरीर को नुकसान होता है। इन व्यसन का थोड़ी देर का मजा जिदंगी भर की सजा बन कर रह जाता है। ये जानते हुए भी दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी व्यसन का सेवन हर दिन कर रहे है। साथ ही कहा हम राजयोग के माध्यम से इन व्यसन को छोड़ सकते है और व्यसन छोड़ने के बाद जो तलब लगती है उससे भी मुक्त हो सकते है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सरिता दीदी के कहने पर 10 लोगो ने अपने व्यसनो (तंबाकू) को छोड़ने का संकल्प लिया। तंबाकू की जगह सभी को सौंप, इलायची, मिश्री, गरी का पैक बनाकर दिए गए। कार्यक्रम में डा. हरिओम शर्मा, सचिन राठौर, डान्सर अमन दक्ष, ओमकार, इमरान, भानु कुमार, राज शर्मा, अजय बंसल, खुशी, अंजना, रीता, मधु, सपना, रिंकी, निर्मला, वंदना आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh