फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र मीरा चैराहा ढोलपुरा मार्ग पर किराये पर रहने वाले एक व्यक्ति ने पत्नी के मायके से न आने पर नाराज होकर स्वयं को फांसी लगाकर जीवन लाला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव मिलामलीखेडा निवासी 50 वर्षीय मुन्नालाल अपनी पत्नी के साथ किराये पर रहकर अपना जीवन यापन कर रहा था। विगत कुछ समय पूर्व उसकी पत्नी पति को छोड कर मायके चली गयी। पुलिस ने बताया कि मुन्नालाल पत्नी के मायके से न आने के कारण नशे का अत्यधिक सेवन करने लगा था। पत्नी के न आने से नाराज होकर आज स्वयं को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहंुचने बाद परिजनों को जानकारी देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
About Author
Post Views: 550