कोरोना काल में मृत हुये स्वास्थ्यकर्मियों को दी गई श्रद्धाजंलि

मेडिकल काॅलेज में स्वास्थ्यकर्मियों ने की दिवंगतों को शहीद का दर्जा देने की मांग

कहा-उनके परिवारों को भी सरकार दे आर्थिक सहायता, हम भी कर रहे जनमानस की सेवा

फिरोजाबाद-संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, राजकीय नर्सेज संघ, उप्र के बैनर तले कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवायें देते शहीद हुये स्वास्थ्यकर्मियों को मेडिकल काॅलेज में सभी स्टाफ ने उनके चित्रों के समक्ष श्रद्धाजंलि दी। साथ ही सरकार से उन सभी मृतकों को शहीद का दर्जा प्राप्त होने व सरकार को मुआवजा देने की मांग की। इस दौरान डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला मंत्री जगदीश कुमार ने बताया कि जो हमारे साथी स्वास्थ्यकर्मी कोविड में सेवायें देते हुये मृत हुये हैं उन्हें श्रद्धाजंलि दी गयी है। कहा कि सरकार हमारे प्रति उदासीन है एक सैनिक होता है देश की रक्षा करते हुये शहीद होता है शहीद का दर्जा मिलता है हम लोग भी जनमानस की तन मन से सेवा की है हमारा भी निवेदन है हमारे भी जितने स्वास्थ्यकर्मी दिवंगत हुये हैं उन्हें शहीद का दर्जा मिले और उनके परिवारों को सरकार से सहायता मिले। इस दौरान राजकीय नर्सेज संघ जिलाध्यक्ष रामगोपाल के अलावा संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष जयवीर सिंह, सुभाष यादव, दीप कुमार पुंडीर, विजय सिंह, देवेंद्र सिंह, मेट्रो महोदया रागिनी तिवारी आदि सभी ने कैंडल जलाकर सभी मृत स्वास्थ्यकर्मियों के चित्र के समक्ष शोक संवेदनायें व्यक्त कीं।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh