आज जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद द्वारा घर संसार बाई पास रोड स्थित कार्यालय पर राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गाँधी वाड्रा जी तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के आहवान पर और उत्तर प्रदेश के महासचिव और जिले के प्रभारी श्री प्रकाश प्रधान जी तथा प्रदेश के सचिव और जिला के प्रभारी श्री मुनेंद्र पाल राजपूत जी के निर्देश पर धरना दिया गया।जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री ने अपने भाई को फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी लगवाई और जब इसका खुलासा हुआ तो उसे हटा दिया गया लेकिन हमारी माँग है कि इस घोटाले में तुरंत मंत्री जी को बर्खास्त किया जाना चाहिए तथा जिस प्रकार से सरकार बच्चो की परीक्षा करवा रही है उसे तुरंत निरस्त किया जाना चाहिए।जिलाध्यक्ष ने कहा कि पहले बच्चो का वैक्सीनेशन होना चाहिये फिर परीक्षा करवानी चाहिए।जिस प्रकार से केंद्र की और प्रदेश की सरकारों ने अपने गलत निर्णय के कारण आज लोगो के जीवन को खतरे में डाल दिया है और अब परीक्षा का निर्णय लेकर बच्चो के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है।संदीप तिवारी ने कहा कि आज जनता इन सरकारों से आज़िज़ आ चुकी है और अब 2022 के चुनावों में जनता इन सरकारों को हटा कर इनको अपना निर्णय बताएगी।धरने में मनीष द्विवेदी, मनोज भटेले, कमलेश जैन,दुष्यन्त धनगर,संजय यादव, रूबल मल्होत्रा, जगदीश वाल्मीकि, वीरभान लोधी,धीरेंद्र सिंह जुरैल,प्रदीप यादव, रंजीत सिंह कठेरिया आदि लोग उपस्थित थे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh