आगरा। अब कोरोना वैक्सीन दोबारा से निजी हास्पिटलों में भी लगेगी। वैक्सीन का शुल्क देना होगा। एक निजी हास्पिटल में तीन जून से स्‍पूतनिक वी वैक्सीन के लिए बुकिंग की गई है। इसका चार्ज 1500 रुपये रखा है, हालांकि लोग इस चार्ज को ज्यादा बता रहे हैं।

रविवार सुबह 10 बजे से 18 से 44 और 45 से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविन एप पर अप्वाइंटमेंट बुक करने का विकल्प खोला गया। कुछ लोगों ने स्‍पूतनिक वी के विकल्प को क्लिक किया, इसमें ओम मेडिकल काम्प्लेक्स में तीन जून को 45 से अधिक उम्र के लोगों के लिए विकल्प खुला हुआ था। वैक्सीन का चार्ज 1500 रुपये दर्ज था। कुछ ही देर में स्‍पूतनिक वी का स्लाट बुक हो गया।

केंद्रीय हिंदी संस्‍थान, दयालबाग रोड निवासी सुनीत चौहान ने बताया कि वे काफी समय से स्‍पूतनिक का इंतजार कर रहे थे। लेकिन प्राइवेट हॉस्पिटल पर जो 1500 रुपये लिए जा रहे हैं, उसे देख ठिठक गए। 998 रुपये में यदि 200 रुपये लगाने का भी जोड़ें तो 1198 रुपये होते हैं, ऐसे में 1500 रुपये वैक्‍सीन का चार्ज लिया जाना समझ से परे है। इस संबंध में सीएमओ डा आरसी पांडेय ने बताया कि निजी हास्पिटल वैक्सीन के शुल्क के साथ लगाने का शुल्क भी ले सकेंगे, लेकिन अधिक शुल्क नहीं वसूला जाएगा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh