फिरोजाबाद। व्यापारियों की मांग को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा एक जून से नई गाइडलाइन के तहत कोरोना कफ्र्यूू में ढील दिए जाने को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सरकार का आभार व्यक्त किया। व्यापारियों ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ मांग की है कि जल्द से जल्द समूचे प्रदेश की दुकानों को खोला जाए। विदित हो रविवार को नई गाइडलाइन के तहत 20 जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में कफ्र्यूू में ढील के लिए गाइडलाइन जारी की गई है।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन दीक्षित के कहा कि कोरोना महामारी में छूट को लेकर व्यापार मंडल प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करता हैं। इसके साथ ही व्यापार मंडल मांग करता है कि शादी समारोह अन्य कार्यक्रमों में 200 व्यक्तियों की उपस्थिति की छूट दी जाए। जिससे बाजार में तेजी आ सके। यदि शादी समारोह में 25 लोगों की संख्या रहेगी। तो बाजार खोलना और न खोलना एक बराबर होगा। जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, महानगर अध्यक्ष महेश पूरन ने कहा कि उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की मांग थी कि जल्द से जल्द बाजारों को खोला जाए। पिछले एक माह से व्यापारी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। बाजार खोले जाने के साथ-साथ लॉकडाउन अवधि के सभी कॉमर्शियल बिजली के बिलों को माफ करने की मांग पर भी सरकार को जल्द फैसला लेना चाहिए। कोरोना महामारी में व्यापारियों पर लगे मुकदमों को वापस किया जाए। व्यापारी सरकार को राजस्व देता है। व्यापारी के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार न्याय संगत नहीं है। अपील करने में प्रांतीय संगठन मंत्री मुनव्वर खान, जिला महामंत्री सरबर हुसैन, जिला मंत्री श्रीकांत शर्मा, आशु सिकरवार, सुनीता कपूर, संध्या अग्रवाल, किशन सिंह दद्दा, राकेश कुमार सिंह, गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh