फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय द्वारा अपराधियों से साठ-गाँठ रखने तथा शराब व सट्टा माफिया को संरक्षण देने के एवज में प्रतिमाह अवैध वसूली करने के प्रथम दृष्टया आरोपी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध प्रारंभिक जाँच व निलंबन की कार्यवाही की है।
एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि सट्टा माफिया, शराब माफिया एवं गाँजा, चरस, हेरोइन सप्लाई करने वाले अपराधियों एवं माफियाओं से साठ गाँठ रखने और उन्हें संरक्षण देने के एवज में प्रति माह अवैध वसूली करने के कई आरोपों के प्रथम दृष्टया सत्य परिलक्षित होने के दृष्टिगत तत्कालीन एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह तथा एसओजी टीम के सदस्यों नदीम खान, राहुल यादव, रविन्द्र कुमार एवं भगत सिंह के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। प्रारंभिक जाँच, विभागीय कार्यवाही राजपत्रित अधिकारी सीओ टूण्डला द्वारा सात दिवस के भीतर सम्पन्न की जाएगी। कोई भी आरोपी पुलिस कर्मी जाँच में खलल न डाल सके, साक्ष्यों को ना धमका सके, किसी भी साक्ष्य को नष्ट ना कर सके इसके लिए आरोपी पुलिस कर्मियों नदीम खान, राहुल यादव, भगत सिंह व रविन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। चूँकि तत्कालीन एसओजी एवं सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह फिरोजाबाद में समयावधि पूर्ण कर स्थानांतरण पर जनपद आगरा जा चुके हैं। इसलिए उपरोक्त कार्यवाही की सूचना आवश्यक कार्यवाही हेतु तत्काल एसएसपी आगरा को प्रेषित की जा रही है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh