फिरोजाबाद। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आॅपरेशन चक्रव्यू हके तहत अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से चोरी की 12 मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा, एक किलो चरस व अवैध असलाहों को बरामद किया गया।
बताया जाता है कि अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान संतोष कुमार उर्फ पप्पू बघेल पुत्र यादराम निवासी मोहन्दीपुर थाना नारखी को झील की पुलिया के पास से पकड़ लिया गया। अभियुक्त संतोष के पास से एक पिट्ठू बैग में एक किलो चरस नाजायज व चोरी की एक मोटर साइकिल स्पलेंडर प्लस बिना नंबर काला रंग बरामद हुई। बताया जाता है कि अभियुक्तगण एक शातिर वाहन चोर है। जिसके विरूद्ध पूर्व में भी चोरी के अनेकों मुकदमे पंजीकृत है। अभियुक्त संतोष उर्फ पप्पू बघेल ने पूछताछ पर बताया कि वह और उसके साथी गौरव, विमल उर्फ टुण्डा मिलकर वाहन चोरी करते है। चोरी की मोटरसाइकिलों को हमने शनिदेव मंदिर जलेसर रोड चैकी ककरऊ कोठी के रास्ते के पास एक चारदीवारी में खड़ा कर रखा है। जिनकी रखवाली को हमारे गांव के ही मनीष पुत्र शेर सिंह को रखा गया है। उसकी निशानदेही पर बताये स्थान पर दबिश दी गई। मौके से तीन अभियुक्त निवासीगण मोहन्दीपुर थाना नारखी गौरव जाटव पुत्र गब्बर सिंह, विमल उर्फ टुण्डा जाटव पुत्र राजेश एवं मनीष पुत्र शेर सिंह को जलेसर रोड शनि देव मंदिर के रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गौरव जाटव के कब्जे से एक अदद तमंचा मय पांच जिंदा कारतूस 315 बोर, अभि. विमल उर्फ टुण्डा जाटव के कब्जे से एक अदद तमंचा व पांच जिंदा कारतूस 315 बोर तथा मौके से अभियुक्तगण द्वारा चोरी की गयी अन्य 11 अदद मोटर साइकिल व एक अदद स्कूटी बरामद हुई है। साथ ही मौके से अभियुक्तगण द्वारा मो.सा. पर उपयोग की जाने वाली तीन अदद फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई। पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना उत्तर प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भारती, उनि सचिन कुमार, महेंद्र सिंह, धर्मपाल सिंह, म.उनि. अल्बीना खान, का. है.का नेत्रपाल सिंह, का.का. जयदेव सिंह, का.योगेश कुमार, का. रामकेश आदि शामिल रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh