फिरोजाबाद। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उपजा प्रेस क्लब द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन सुहाग नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर आयोजित हुई। संगोष्ठी में उपस्थित पत्रकारों ने प्रदेश सरकार से पत्रकारों को कोरोना वैरियर्स घोषित करने के साथ अन्य सुविधाओं प्रदान किये जाने की मांग की है।
संगोष्ठी प्रांतीय अध्यक्ष द्विजेन्द्र मोहन शर्मा ने कोेरोना काल में पत्रकारों की भूमिका विषय पर चर्चा करते हुये कहा कि कोरोना जैसी आपदा में हर व्यक्ति की जान जोखिम में है चाहे वह प्रशासनिक अधिकारी हो या फिर कर्मचारी। सरकारी स्तर पर और प्रशासनिक व्यवस्था के तहत इन्हें कुछ न कुछ कोरोना से निपटने के साधन थे पर मीड़ियाकर्मी बगैर कोई बचाव के संसाधन के अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना योद्वा के रूप में लड़ रहे है। देश में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराने व समाज में जागरूकता लाने का काम भी मीड़ियाकर्मी कर रहे है। कोरोना महामारी से हर कोई प्रभावित हुआ है इसमें हमारे मीड़ियाकर्मी भी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में पत्रकारों को आपेक्षित सुविधायें न देकर उनके साथ अन्याय किया है। जबकि अन्य प्रदेश सरकारों द्वारा पत्रकारों को कोरोना वैरियर्स घोषित करने के साथ ही अन्य सुविधायें प्रदान की है। संगोष्ठी में जिलाध्यक्ष उमाकान्त पचैरी एडवोकेट, राकेश शर्मा, सुनील वशिष्ठ, दीपक सोलंकी, अरविन्द्र शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh