वार्ता में उप्र व्यापार मंडल ने किया प्रशासन के रवैये का विरोध

कहा सभी बाज़ारो को समान रूप से क्रमबद्ध तरीके से खोलने की शासनादेश के अनुरूप नए आदेश निर्गत किये जाये

कहा अगर किसी भी व्यापारी पर हुईं कोई कार्यवाही तो मुख्यमंत्री तक लगानी पड़े गुहार लगाएंगे

फ़िरोजाबाद-उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित शहर के शास्त्री मार्केट में एक वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बीएस गुप्ता में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान लोकडाउन में एक बार फिर बाजार बंदी को लागू किया गया जिसकी गाइड लाइन बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन को समय,काल और परिस्थितियों के स्थानीय स्तर पर गाइड लाइन बनाने के अधिकार दिए गए, प्रशासन द्वारा एकतरफा स्वविवेक से अस्पष्ट नियम बनाये गए ,और कुछ क्षेत्रीय बाज़ारो के व्यापारियो ने उसका खुला उल्लंघन किया गया। जिससे अन्य व्यपारियो में असंतोष व्याप्त रहा और उनमें से बहुत से व्यपारियो ने चोरी छिपे उल्लंघन करने की शिकायतें प्राप्त होती रही, उसके साथ साथ पुलिस प्रशासन की वर्बर एवं उत्पीड़न की शिकायतें भी संगठन को प्राप्त होती रही। जिसकी शिकायत संगठन द्वरा सम्बंधित अधिकारियों से की जाती रही, परन्तु उस पर कोई ध्यान नही दिया गया। पुनः एक ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय के समक्ष प्रतिवेदन दिया जिसमें सभी परिस्थितियों को वार्ता कर निर्णय हुआ, की व्यापारियो का अनावश्यक उत्पीरण नही किया जाएगा, इसके एक प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी को व्यपारियो के मध्य जमीनी परेशानियो पर अध्यन कर उसे रोकने के लिए कहा गया। उसी श्रृंखला में शास्त्री मार्किट में एसडीएम सदर महोदय को आना था,और उस वार्ता के लिए शास्त्री मार्केट में कुछ व्यापार मण्डल के पदाधिकारी और स्थानीय बाज़ारो के प्रतिनिधि इक्कठे हुए,जो शायद एसडीएम सदर महोदय की बुरा लगा और वह कोई बात न करके सीधा दक्षिण थाने में जाकर पुलिस बल भेज दिया। जिसने वहां पर उपस्थित व्यपारियो और एक गुटखा का ठेल लगाए हुए व्यापारी का माल छीन कर जीप में डाला और उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया, जिसका विरोध वहां उपस्थित व्यपारियो ने किया। बताया कि हम आपके माध्यम से पुनः प्रशासन के रवैये के विरोध करते हुए मांग करते है, की कोरोना गाइड लाइनों का पूर्ण पालन कराते हुए सभी बाज़ारो को समान रूप से क्रमबद्ध तरीके से खोलने की शासनादेश के अनुरूप नए आदेश निर्गत किये जाय, जिससे भविष्य में ऐसी अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके। वहीं बीते दिन मामले में अगर किसी व्यापारी पर कोई कार्यवाही होती है के सवाल पर कहा तो हम मुख्यमंत्री उप्र सरकार तक भी जाना पड़े तो जाएंगे पर किसी भी व्यापारी पर कोई कार्यवाही नहीं होने देंगे। चंद्रशेखर मार्केट शास्त्री मार्केट प्रेस वार्ता में उपस्थित उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बीएस गुप्ता के साथ प्रदेश महामंत्री रितेश अग्रवाल, प्रभारी संजय गुप्ता,जिला अध्यक्ष विनोद माहेश्वरी, आशीष अग्रवाल महानगर अध्यक्ष विजय टाइगर, युवा जिला अध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार, चंचल गोयल, भरत गोयल चंद्रशेखर मार्केट अध्यक्ष टिल्लू बंसल, निकेश जैन, यश ठाकुर, ऋषभ पारोलिया, अमन , यस राम लखानी, जतिन धरना, राहुल जैन, पीयूष जैन, अंकित अरोरा, अभय जैन बजाज और भी अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।


About Author

Join us Our Social Media