साथी फाउंडेशन द्वारा आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर सेवा का किया गया शुभारंभ

नगर विधायक, डीएम, एसएसपी, मेडिकल काॅलेज प्रिंसीपल ने किया दीप प्रज्जवलित

बताया जल्द ही पुलिस लाइन में किया जायेगा दस बेड का हास्पीटल संचालित

फिरोजाबाद-शहर में साथी फाउंडेशन फिरोजाबाद द्वारा आक्सीजन कंसन्ट्रेटर सेवा का शुभारंभ फिरोजाबाद क्लब बाईपास रोड में किया गया। इस दौरान दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में मौजूद कार्यक्रम अध्यक्ष नगर विधायक मनीष असीजा, डीएम चन्द्र विजय सिंह, एसएसपी अजय कुमार, मेडिकल काॅलेज प्रिंसीपल डा. संगीता अनेजा ने किया। संरक्षक डा. एमसी अग्रवाल, महेश चन्द्र महर्षि भइये की भी प्रमुखता से मौजूदगी रही। कार्यक्रम को लेकर डीएम चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि पूर्व में भी कोरोना द्वितीय लहर को लेकर समाजसेवियों की अच्छी पहल रही है इस बार भी कोई भी मरीज वेंटीलेटर पर न पहुंचे इसके लिये आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर सेवा का शुभारंभ किया गया है। वर्तमान में 50 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर उपलब्ध है। सराहनीय कार्य है। प्रमुख उद्यमी मुकेश बंसल टोनी ने कहा कि पूर्व में भी मेडिकल काॅलेज में 15 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर प्रदान किये हैं। जल्द ही एसएसपी अजय कुमार से वार्ता कर पुलिस लाइन में दस बेड का हास्पीटल संचालित किया जायेगा। साथी फाउंडेशन समय समय पर लोगों की मदद करे कदम उठाता रहेगा। नगर विधायक मनीष असीजा ने सभी उद्यमियों, साथी फाउंडेशन पदाधिकारियों का प्रमुख अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता भगवानदास शंखवार ने किया। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग के साथ शहर के कइ्र चर्चित डाक्टर्स व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh