फिरोजाबाद:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद द्वारा कोरोना जागरूकता श्रृंखला में कोरोना जागरूकता विषय पर विद्यार्थियों द्वारा गूगल मीट पर वर्चुअल रंगोली प्रदर्शन का आयोजन जिला विज्ञान क्लब, कार्यालय से जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ अश्वनी कुमार जैन ने देश के महान वैज्ञानिक डॉ ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। उन्होंने बताया कि इस रंगोली प्रदर्शन में नन्हें नन्हें बच्चों के साथ विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सिरसागंज की पावनी जैन, अर्चित जैन, पाली डिग्री कॉलेज, शिकोहाबाद की उमा गुप्ता, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूण्डला की शिखा यादव, कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मेरी गर्ल्स स्कूल ,वडोदरा की काव्या जैन, अमेजिंग वर्ल्ड, सिरसागंज की आकृति जादौन, किड्स केव प्री पब्लिक स्कूल, सिरसागंज की आयुषी जैन, दाऊदयाल महिला महाविद्यालय, फिरोजाबाद की वंशिका चतुर्वेदी, लिटिल इंटरनेशनल स्कूल, फिरोजाबाद की निमरा गौरी, श्री एम.डी. जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज की आयुषी, शिवांगी चौहान, रागिनी शर्मा, पंकज कुमार, अंकुश बघेल, बीटू बघेल, एशियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिकोहाबाद के पीयूष कुशवाह, श्रो कृष्ण गोपाल इंटर कॉलेज, इशाहकपुर की पल्लवी यादव, संजना यादव ने प्रतिभाग किया। सभी विद्यार्थियों द्वारा रंगोली के माध्यम से कोरोना जागरूकता के प्रति संदेश प्रदान किया गया।
एशियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के समन्यवक आशुतोष वर्मा ने सभी विद्यार्थियों की रंगोली के अवलोकन के साथ नन्हे-नन्हें बच्चों द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोलियों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए आयुषी जैन,पावनी जैन, आकृति जादौन एवं काव्या जैन को ऑनलाइन माध्यम से पुरस्कार धनराशि प्रदान की। उन्होंने बताया कि इस कोरोना काल में जिला विज्ञान क्लब,फिरोजाबाद द्वारा किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम सराहनीय हैं। इन कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में सक्रियता बनी हुई है। अमेजिंग वर्ल्ड के निदेशक अंशुल खंडेलवाल ने भी विद्यार्थियों द्वारा बनाई हुई रंगोलियों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वर्चुअल शपथ का तकनीकी संचालन अर्चित जैन एवं सभी का आभार अश्वनी जैन द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब,फिरोजाबाद द्वारा इ-प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh