फिरोजाबाद। कोविड-19 की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में पांच दिवसीय घर-घर भ्रमण अभियान चला रहा है। इसमें लोगों को कोविड-19 के प्रति सजगता, संभावित रोगियों का चिन्हीकरण तथा लक्षण युक्त व्यक्तियों की जांच एवं आवश्यकता अनुसार औषधि वितरित की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि इस अभियान के तहत जनपद के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण किया जा रहा है। इसके लिए नौ ब्लॉकों में 1604 टीम का गठन किया गया है। जो घर-घर जाकर भ्रमण कर रही हैं। शुक्रवार को अभियान कें अंतर्गत करीब तीन लाख घरों का सर्वे किया। इसमें 857 लोगों को बुखार, 433 लोगों को सर्दी, जुकाम, खांसी, 80 लोगों को सांस लेने में परेशानी, 84 लोगों को बुखार के साथ दस्त, 110 लोगों को बुखार के साथ गंध या स्वाद न आना जैसे लक्षण सामने आए। 485 रोगियों को टीम द्वारा मेडिसिन किट उपलब्ध कराई गई। इस दौरान 2817 लोगों की कोविड जांच के लिए सैंपल लिए गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक रवि कुमार ने बताया कि जनपद में कोविड-19 रोकथाम के लिए घर-घर सर्वे किया जा रहा है। इसमें घर-घर जाकर लोगों को कोविड-19 की जानकारी दी जा रही है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh