फिरोजाबाद। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर सेवा ही संगठन अभियान के तहत जनपद की सभी तहसीलों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शनिवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार के सात वर्ष सफलतम पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी, भाजपा युवा मोर्चा व महिला मोर्चा द्वारा थैलेसीमिया व कैंसर पीड़ित मरीजों की मदद हेतु रुरक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जनपद में 111 कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
भाजपा युवा मोर्चा महानगर द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गयां। रक्तदान शिविर का उद्घाटन महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, सदर विधायक मनीष असीजा एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित तिवारी के द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर महानगर में तीन दिन 28, 29 व 30 मई को सेवा ही संगठन के तहत सेवा कार्य किये जा रहे है। इसी क्रम में आज रक्तदान शिविर आयोजित किया गया हैै। सदर विधायक मनीष असीजा ने युवा मोर्चा की टीम की सराहना की। रक्तदान शिविर में दीपक गुप्ता कालू, किशोर अग्रवाल बंटी, केशव सिंह फौजी, राजकुमार छिब्बर, रंजीत शर्मा, रोहित, पं्राजल, अर्चित गुप्ता, पुरूषोत्तम उपाध्याय, चिराग शाक्या, अनूप कुमार आदि मौजूद रहे। वूमेन्स क्लीनिक टूंडला में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवेश भारद्वाज के नेतृत्व में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें कार्यकर्ता द्वारा रक्तदान किया गया। सिरसागंज में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष स्वेता पोरवाल के नेतृत्व में मैत्री हॉस्पीटल इटावा रोड सिरसागंज में 55 कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया। जसराना में विवेकानंद हॉस्पीटल में जिला मंत्री उम्मेद सिंह राजपूत के नेतृत्व में 26 कार्यकर्ताओं ने शिविर में रक्तदान किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह एवं जिला प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी व रक्तदान कार्यक्रम प्रभारी अमित गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक माहवारी के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों में जनपद में रक्त की कमी को दूर करने के लिए व थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों, डायलिसिस, कैंसर मरीजों, गर्भवती महिलाओं एवं अन्य गंभीर मरीजों जरूरतमंदो के प्राणों की रक्षा हेतु यह रक्तदान शिविर संजीवनी देने का कार्य करेगा। इस दौरान सांसद डा. चंद्रसेन जादौन, विधायक टूंडला प्रेमपाल सिंह घनगर, सुनील अग्रवाल, शैलेंद्र प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र पाल सिंह, दीपक चैधरी, वृन्दावन लाल गुप्ता, केशव गुप्ता, जगन सेठ, सिरसागंज चेयरमैन सोनी शिवहरे, केशव गुप्ता, तरुण शर्मा, योगेंद्र यादव, डा. शोभित सिंह, अभिनाश सिंह भोले, उम्मेद सिंह राजपूत, राजीव गुप्ता, आदेश पोरवाल, पंकज, लकी गर्ग, निकुंज शुक्ला, आनन्द सिंह जादौन, शशिकला यादव, सौरभ प्रताप सिंह, आकाश गर्ग आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार