लखनऊ: प्रदेश में अब यूपी बोर्ड 10वीं 2021 की परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी. पहले ही इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि देश में यूपी बोर्ड 10वीं के छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा ही प्रोमोट किया जा सकता है।
बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होनी थी. लेकिन, कोरोना के चलते इन्हें स्थगित कर दिया गया. यूपी बोर्ड विश्व का सबसे बड़ा एजुकेशन बोर्ड है. इस साल ही यूपी बोर्ड 10वीं में 29,94,312 छात्र छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं।
वहीं, शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की कि राज्य बोर्ड की 10वीं की परीक्षा कैंसल कर दी गई है. महाराष्ट्र में 10वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं होंगी. स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि सरकार अपने रुख पर कायम है. वहीं, रिजल्ट जून के आखिर में आएगा।
About Author
Post Views: 321