शास्त्री मार्केट के दुकानदारों ने दुकानें बंद कराने पर किया हंगामा

मौके पर एसडीएम सदर संग पहुंचे पुलिस प्रशासनिक अधिकारी

कहना कई जगह के बाजार खुले, सिर्फ शास्त्री मार्केट कराया जाता बंद

युवा व्यापारी नेता प्रशांत माहेश्वरी ने लगाये पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे

कुछ समस्याएं थी व्यापारियों की इनके साथ बैठकर मीटिंग की गई है-सीओ सिटी

फिरोजाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र शास्त्री मार्केट पर उस वक्त व्यापारियों ने हंगामा कर दिया, जब कुछेक दुकानें खुली होने पर पुलिस द्वारा बंद कराये जाने की बात कही गयी। ऐसा व्यापारियों ने बताया है। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि अगर बाजार बंद कराये तो पूरा कराया, अन्यथा कहीं का खुला है कहीं का बंद ऐसा न करायें। हाजीपुरा, नालबंद चौराहा, कोटला रोड, देवनगर, महावीर नगर, करबला, करन सिंह का नगला सब खुला है। जबकि शास्त्री मार्केट ही बंद है, थाना दक्षिण के इंस्पेक्टर साहब आये थे तो कुछ दुकानें खुली थीं बंद कराने लगे, बस हम यही चाहते हैं कि बंद कराये तो पूरा करायें वरना सभी खुलवायी जाये। मौके पर एसडीएम सदर संग पुलिस प्रशासनिक अधिकारी आये हैं। बातचीत की जा रही है। इस दौरान युवा व्यापारी नेता प्रशांत माहेश्वरी ने व्यापारी एकता जिंदाबाद, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे तक लगा दिये। सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने बताया कि कुछ समस्याएं थीं व्यापारियों की इनके साथ बैठकर मीटिंग की गई है उसका समाधान किया जाएगा।


About Author

Join us Our Social Media