प्रो. शहरयार अली पर कार्यवाही की मांग को लेकर थाना रामगढ पर हिन्दूवादी संगठनों ने दिया धरना

मार्च माह के प्रथम सप्ताह में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर अशोभनीय टिप्पणी का मामला

बताया-तहरीर देने के बाद थाना पुलिस व जिला प्रशासन इस मामले में शून्य, नहीं हुई कार्यवाही

फिरोजाबाद – एसआरके काॅलेज के प्रोफेसर शहरयार अली की गिरफतारी न होने से हिन्दूवादी संगठनों में रोष छा गया और वे बीते दिन अपने जारी बयान के मुताबिक थाना रामगढ पर धरने पर बैठ गये। ज्ञात हो कि मार्च माह में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर एसआरके काॅलेज प्रोफेसर शहरयार अली द्वारा सोशल मीडिया पर कोई अभद्र टिप्पणी की थी जिसको लेकर हिन्दूवादी संगठनों में आक्रोश बना हुआ है इस संबंध में थाने में तहरीर भी दी थी। हिन्दू युवा वाहिनी फिरोजाबाद जिलाध्यक्ष संजय प्रताप सिंह ने बताया कि मार्च के पहले सप्ताह में एक घटना होती है एसआरके काॅलेज प्रोफेसर शहरयार अली सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी पर अशोभनीय टिप्पणी करते हैं। हमको पता है उनकी हरकतें क्या है हमारे पास एक साक्ष्य था जिसके तहत कार्यवाही की। थाना पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में शून्य देखा। ये दोहरी मानसिकता पुलिस प्रशासन की क्यों हो जाती है। जब हिन्दू कमेंट उस सम्प्रदाय पर करता है तो तुरंत जेल व इस तरह के कानून हमारे लिये बैठ जाते हैं। जब तक शहरयार अली को जेल नहीं भेजेंगे धरना जारी रखेंगे। उनको जेल नहीं भेज सकते तो हम जेल जाने को तैयार हैं। इस दौरान कई हिन्दूवादी युवाओं ने धरने में एकजुटता दिखाई।


About Author

Join us Our Social Media