मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने शनिवार को जिला चिकित्सालय में जाकर रक्त दान किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बडा दान है, क्योंकि दान किए गए रक्त से जरूरतमंद व्यक्यिों/मरीजों को नया जीवन मिलता है। साथ ही उन्होंने बताया कि रक्तदान करके अनेक रोगो को दरकिनार किया जा सकता है। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती। रक्तदाताओं द्वारा दिये रक्त से प्रत्येक वर्ष लाखों मरीजों के जीवन को बचाया जा रहा है।

इसी के साथ उन्होंने कहा कि हर व्यस्क पुरूष व स्त्री रक्त दान कर सकता है। यू तो सभी प्रकार के दान की महत्ता है किन्तु रक्तदान महादान है, अनेक परिस्थितियों में जीवन बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी महावीर सिंह फौजदार, एसीएमओ डा0 एस के अग्रवाल, सीएमएस डा0 पंकज अग्रवाल ने जिलाधिकारी को ब्लड डोनर का प्रमाण पत्र भी दिया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh