कोटला रोड श्रीराम कालोनी में 45 लाख रूप्ये लागत से शुरू हुये विद्युत कार्य

नगर विधायक मनीष असीजा ने किया विधिवत क्षेत्रीय जनता संग शुभारंभ

बताया 250 किलोवाट के दो ट्रांसफार्मर रखे जायेंगे। 60-70 से ऊपर पोल है 440 की लाइन, 11 हजार की लाइन आदि कार्य होंगे

फिरोजाबाद- नगर विधायक मनीष असीजा ने कोटला रोड श्रीराम कालोनी में विद्युतीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान नगर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि एक ऐसी परियोजना जिस पर कि शासन से धन नहीं मिलता उस तीन करोड की परियोजना को स्वीकृत कराया। तत्कालीन अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार, तत्कालीन एमडी सौम्या अग्रवाल व चीफ एसके सिंह ने इन सभी ने बहुत बडी मदद की। चीफ एसके सिंह साहब का अभी कुछ दिन पूर्व ही कोरोना से मृत्यु हो गई। सबका बहुत बडा सहयोग रहा। शुक्रवार को श्रीराम कालोनी का जो आसपास का क्षेत्र है इसमें लगभग 45 लाख रूपये के यहां काम हो रहे हैं 250 किलोवाट के दो ट्रांसफार्मर रखे जायेंगे। 60-70 से ऊपर पोल है 440 की लाइन, 11 हजार की लाइन है ये काम जनता का अधिकार है। जो विलंब हुआ उसके लिये क्षमा। आगे और भी कार्य होने हैं उनको कराने का संकल्प है। हम सब मिलकर कराते रहेंगे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh