फिरोजाबाद। जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या उतार चढ़ाव बना हुआ है। वहीं मौत का आंकड़ा हर रोज डरावना रूप धारण कर सामने आ रहा है। इसके बाद भी लोगों की आवाजाही थमने का नाम नहीं ले रही है। लोग बेखौफ होकर सड़कों पर फर्राटे मारते देखे जा रहे है।
गुरूवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 30 पर पहुंची थी। लेकिन शुक्रवार को रफ्तार धीमी करते हुए संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 15 पर पहुंचा। वहीं गनीमत यह रही कि 64 को डिस्चार्ज कर घर भेजा गया। साथ ही एक संक्रमित की उपचार के दौरान मौत ने झकझोर कर रख दिया। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 8581, ठीक हुये मरीज 8194 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 132 है। इस प्रकार कुल सक्रिय केस की संख्या 255 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 654301, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 650229 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में सक्रिय केस 238 है। साथ ही अभी 4072 की रिपोर्ट्स आना बाकी है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 198 है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार