फिरोजाबाद भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष वीरेंद्र सुमन ने कहा कि नगर में चूड़ी जुड़ाई मजदूरों की सदर विधायक मनीष असीजा द्वारा रेट की बढ़ोतरी के लिए प्रयास किया गया। लेकिन शहर के कारखानेदार वह कटा हुआ माल उठाने वाले ठेकेदारों ने चूड़ी जुड़ाई मजदूरों को शासन द्वारा 3000 रूपये प्रति 100 तोड़ो पर लागू की गई है। लेकिन कारखाने द्वारा आज तक लागू नहीं की गई है। लेकिन चूड़ी जुड़ाई मजदूरों रेट के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। लेकिन कटा हुआ माल उठाने वाले ठेकेदारों द्वारा बढ़ी हुई रेट देने के लिए तैयार नहीं है। सदर विधायक तथा जिलाधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त, सांसद से मांग की है कि चूड़ी जुड़ाई मजदूरों की बड़ी हुई रेट को लागू कराया जाएं। जिससे चूड़ी जुड़ाई मजदूरों की रोजी रोटी चल सके।
About Author
Post Views: 348