फिरोजाबाद। करबला कमेटी अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने मध्म परिवार एवं गरीबों की परेशानी को देखते हुये जिलाधिकारी से छोटे-छोटे व्यापार करने वालों एवं व्यापारियों की दुकाने खोले जाने का अनुरोध किया है। उन्होने कहा कि लाॅकडाउन कफर््यू के कारण छोटे मोटे काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वालों का बुरा हाल हैं। उन्हे अपने परिवार को दो वक्त का खाना खिलाने के लिये काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। उन्होने जिलाधिकारी से ऐसे छोटे मोटे काम करने वाले चाट के ठेले, बिस्कुट टॉफी, रोटी, खाने का सामान बेजने वाल ठेले, चप्पल, जूते बचने वाले आदि पथ विक्रताओं एवं व्यापारियों की दुकाने खोले जाने का आदेश करने का आग्रह किया है। जिससे उनके सामने खडा रोजी रोटी का संकट दूर हो सके।
About Author
Post Views: 357