फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र मून होटल के सामने सड़क पर पैदल जा रहे एक युवक को तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को राहगीरों ने एम्बूलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
थाना उत्तर क्षेत्र के बस स्टैंड गली नं चार निवासी 28 वर्षीय सचिन पुत्र रामगोपाल यादव राजा का ताल फैक्टी में कार्य करता था। रात्री में वह कारखाने से वापस पैदल अपने घर आ रहा था। जैसे ही वह मून होटल के पास पहंुचा तभी पीछे से तेज गति से आ रहे लोडिग वाहन ने उसमें टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। 108 एम्बुलेंस से राहगीरों उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सको ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वही टक्कर मार कर भाग रहे वाहन को लोगो की मदद से पुलिस ने जैन मंदिर चैराहे पर पकड लिया। वही युवक की मौत की सूचना पाकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार