फिरोजाबाद जनपद में प्रशिक्षण प्राप्त 229 रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत परेड समारोह के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र नवीन अरोरा द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित हो परेड़ की सलामी ग्रहण की गई। इसके बाद परेड़ का निरीक्षण किया। परेड़ में सम्मलित 229 रिक्रूट आरक्षियों ने भव्य परेड़ का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र नवीन अरोरा ने एसएसपी अजय कुमार की सराहना की और रंगरूटों को सम्बोधित करते हुए कहा आज आपने इनडोर में काफी अच्छी मेहनत की है और तभी आज आप यहां है। आउटडोर में यहां के जो एक्सपर्ट है उनकी परेड, ड्रिल, चाल ढाल काफी अच्छा है। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य निर्माण की पहली सीढ़ी है ये आपकी, आप पुलिस विभाग का अभिन्न अंग बन चुके है। आप लोगो मे कई ऐसे भी होंगे जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं अन्य सर्विस भी की होंगी। यहां से आपकी कठिन घड़ी शुरू होगी, कई व्यक्तिगत इच्छाओं के ऊपर नियंत्रण रखना होगा, ये समाज और राष्ट्र आपके लिए सर्वोपरि होगा। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा ने समस्त रिक्रूट आरक्षियों को सत्यनिष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता की शपथ दिलायी। साथ ही शानदार प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान नए रिक्रूट आरक्षियों ने अपने परिवार जिसमे किसी ने माता पिता तो किसी ने बहन भाई संग सेल्फी लेकर इस महत्वपूर्ण दिन को यादगार बनाया। एसएसपी अजय कुमार के साथ पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
बाॅक्स-
239 रिक्रूट आरक्षी हुए है पास आउट
फिरोजाबाद। पुलिस लाइन में जनपद के नए रिक्रूट आरक्षियों की परेड में शामिल होने के बाद आईजी आगरा नवीन अरोरा ने बताया कि आज बहुत ही अच्छी परेड का आयोजन जनपद फिरोजाबाद में एसएसपी अजय कुमार और उनकी टीम द्वारा किया गया। इसमे 239 रिक्रूट आरक्षी पास आउट हुए है। ज्यादातर वेस्टर्न यूपी से है। उनका फिजिकल फिटनेस और ड्रिल बहुत अच्छी है। ऑर्डर लाइन ऑर्डर मेंटेंश सब ठीक है तो एक अच्छी टीम हमें मिली है। दूसरी बात कितने सारे लोग ग्रेजुएशन किये हुए आये है ट्रेंड है इसका भी लाभ मिलेगा। जनता से पढ़े लिखे होने से अच्छा व्यवहार विवेचनाओ में तेजी आएगी। साथ ही आगे कहा कि अभी इनका जब तक कहीं चयन नहीं होगा तब तक जनपद में हीं रहेंगे तो अभी सब जनपद पुलिस टीम को मिले है। इसके अलावा कम्युनिटी पुलिसिंग का जमाना है तो बेहतर पुलिस टीम मिली है। आगे बताया कि जोनल में ऑपरेशन पहचान नाम का एक अपराधियों को लेकर डाटा ऐप बनाया गया है। जिसमें कोई अपराधी कंही भी पकड़ा जाता है तो उसका पूरा आपराधिक रिकॉर्ड एक बटन दबाते ही किसी भी थाने में मिल जाए।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार