फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य कराएं जा रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को महापौर नूतन राठौर ने वार्ड नं. 9 सूर्य नगर में लगभग 29 लाख रूपए की धनराशि से कराएं जा रहे निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया।
महापौर नूतन राठौर ने वार्ड नं. 9 के क्षेत्रिय पाषर्द प्रेमचंद्र शंखवार के संग सूर्य नगर में प्रकाश टाकीज से शिवहरे तक सीसी सड़क निर्माएा कार्य एवं रमाकांत से सुरेन्द्र जैन के घर तक नाली व कलई स्ट्रिप के साथ इंटरलाॅकिग सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इससे पूर्व क्षेत्रिय लोगों ने महापौर का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। उन्होंने क्षेत्रिय लोगों से अपनी देखरेख में निर्माण कार्य कराएं जाने की बात कही। साथ ही ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्वक निर्माण कार्य किये जाने के सख्त निर्देश दिए। इसके बाद महापौर ने वार्ड नं. 40 नंदराम चैक में राजाराम की मूर्ति से पुलिया तक चले हाॅटमिक्स सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण किया गया। वही वार्ड नं. 24 के मौहल्ला किशन नगर में डा. राधेश्याम के घर के पास चले रहे इंटरलाॅकिग सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान देशदीपक यादव, अजय गुप्ता, निहाल सिंह कुशवाह, गेंदालाल राठौर, सुभाष गोला, राम खिलाड़ी वाल्मीकि, महाप्रबंधक जल रामबाबू राजपूत, अधिशासी अभियंता अमरेन्द्र गौतम, सहायक अभियंता राजेश कुमार, अवर अभियंता प्रवीन कुमार, कार्यकर्तागण मिष्टी गोयल, नीति अग्रवाल, संजू अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल, मयंक गोयल, अभिषेक मित्तल, सौरव अग्रवाल, प्रत्यक्ष अग्रवाल, बाॅबी अग्रवाल, विनीत कुमार अग्रवाल, पीयूष जैन, मोनू जैन एवं सतीश चन्द्र जैन आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media