फ़िरोज़ाबाद थाना फरिहा क्षेत्र ईखू गांव में दो पक्षो में विवाद, मारपीट, फायरिंग की भी कही बात, छह महिलाएं घायल डयूटी पर तैनात चिकित्सक राहुल जैन ने स्टाफ संग दिया उपचार मामले में पांच लोगों को किया गया है गिरफ्तार-एसपी ग्रामीण

विओ- फ़िरोजाबाद-थाना फरिहा क्षेत्र ईखू में पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर आकर मारपीट कर दी, फायरिंग होना भी बताया गया इस दौरान करीब पांच छह घायल महिलाओ को जिला अस्पताल लाया गया, जिनमे तीन की हालत गंभीर बताई गई है बताते चले थाना फरिहा के ईखू निवासी भूरे खां के परिवार की महिलाओं के साथ पुरानी रंजिश के चलते दूसरे पक्ष द्वारा घर पर आकर मारपीट कर दी गई। परिजनो ने फायरिंग की भी बात बताई है। घायल महिलाओं में मुन्नी, खुशनुमा, फूलबानो, नाशरा सहित करीब पांच छह महिलाएं घायल बताई गई जिनमे तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। ड्यूटी पर तैनात डॉ राहुल जैन ने बताया थाना फरिहा क्षेत्र ईखू से लड़ाई झगड़े छह महिलाएं यहां आई है जिनको प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह ने बयान जारी करते हुए बताया बताया गया है थाना फरिहा क्षेत्र ईखू में दो पक्षो में विवाद हो गया, जिसमे बताया गया फायरिंग भी हुई है पथराव करने वाले पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। शेष लोगो की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही हैं


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh