फिरोजाबाद/28 मई/सू0वि0 जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के निर्देशानुसार जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है, कि जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के निर्देशानुसार जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है। उक्त योजना के अन्र्तगत अनुसूचित जाति के शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियां योजना के तहत उद्योग क्षेत्र में 10 लाख तक की परियोजना लागत के आवेदन पत्र इच्छुक लाभार्थियों के लिये आॅनलाइन ऋण आवेदन पत्रों की सुविधा है, जिसकी वेबसाइट cmegp.data-centar.co.in है।
उन्होने बताया कि आॅनलाइन ऋण आवेदन पत्रों की समय सीमा 10 जून 2021 है, जिसकी हार्डकापी मय कागजातों के साथ जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सेक्टर-01 सुहाग नगर, जमा करने की तिथि 13 जून 2021 तक है। लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य है, अन्तिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र प्राप्त नही किये जायेगा।
उन्होने सर्व साधारण को यह भी बताया है कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा माटीकला के अन्र्तगत निर्मित वस्तुओं को बढ़ावा देने एवं प्लास्टिक उत्पादों के प्रयोग को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना संचालित की गयी है। योजनान्तर्गत माटीकला से सम्बन्धित उद्योग स्थापित करने हेतु 10.00 लाख रूपये तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। माटीकला से संबधित इच्छुक परम्परागत कारीगर एवं प्रशिक्षित शिल्पी प्रोजेक्ट लगाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिये अभ्यर्थी उ0प्र0 का निवासी , न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा साक्षर होना अनिवार्य है तथा 05 लाख से अधिक की परियोजना हेतु लाभार्थी को कम से कम 8वीं पास होना आवश्यक है। उद्यमी के अंशदान 5 प्रतिशत की धनराशि पूंजीगत मद में व्यय की जायेगी तथा पूंजीगत ऋण धनराषि का 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान के रूप में दी जायेगी। इच्छुक अभ्यार्थी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सेक्टर-1 सुहाग नगर से आवेदन पत्र प्रातः 10 बजे से सांय 5.00 बजे तक कार्य दिवस में प्राप्त कर पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र दिनांक 20 जून 2021 तक कार्यालय में आॅफलाइन जमा करा सकते है।
उन्होने बताया है कि कुम्हारी, माटीकलां के कारीगरों को रोजगार एवं ‘‘उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड’’ इलैक्ट्रोनिक चाक वितरण करायेंगा। उन्होने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा माटीकलां बोर्ड का गठन किया गया है, एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 में शासन द्वारा जनपदों का लक्ष्य आवंटन किये गये है, इसका मुख्य उददेश्य पर्यावरण हो रहे नुकसान के परिपेक्ष्य में प्लास्टिक निर्मित पात्रों का उपयोग प्रतिबन्धित कर दिया गया है, इसके विकल्प के रूप में मिट्टी से निर्मित पात्रों का उपयोग व कुम्हारी कलां को बढावा देने के लिए माटीकलां से सम्बन्धित परम्परागत कारीगरों को वर्तमान में प्रशिक्षित कराते हुए, माटीकलां के उत्पादों को विपणन सुविधा उपलब्ध कराना है, जिसके लिए विभाग द्वारा माटीकलां के करीगरों को निशुल्क टूल-किट्स का वितरण किया जायेगा, इसके इसके लिए आॅफलाइन आवेदन कार्यालय में प्राप्त किये जाते है। आवेदक ग्रामीण क्षेत्र का निवासी व माटीकलां का परम्परागत करीगर एवं वर्तमान में कार्य कर रहे हो। अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सेक्टर-01 सुहाग नगर, फिरोजाबाद कार्यालय में आकर सम्पर्क करें। प्रभारी जिला सूचना कार्यालय फिरोजाबाद।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh