जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ की गरिमामयी उपस्थिति में कलैक्ट्रेट स्थित निर्वाचन ार्यालय के निकट नवनिर्मित वी0वी0पैट मशीनों को सुरक्षित रखने हेतु बेयर हाउस भवन का लोकार्पण किया गया। जिलानिर्वाचन अधिकारी द्वारा विधि-विधान पूर्वक फीता काटकर सादे समारोह में सोशल डिस्टेंशिग का पालन करते हुए लोकार्पण सम्पन्न किया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि जनपद में वी0वी0पैट मशीनों के रखने हेतु वेयर हाउस का निर्माण कार्य वित्तिय वर्ष 2018-19 में पारित किया गया था 18 सितम्बर 2019 को यह कार्य प्रारम्भ हुआ था तथा इसकी अनुमानित लागत 176.43 लाख रू0 थी। इसका निर्माण कार्य ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा पूरी गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप कराया गया है। निर्वाचन के दौरान वी0वी0पैट मशीनों के रखे जाने की समस्या का अब स्थायी रूप से समाधान हो गया है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर राजेश कुमार वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह सहित कलैक्ट्रेट के विभिन्न पटलों के पटल सहायक एवं निर्वाचन कार्यालय के कार्मिक उपस्थित रहें।
प्रभारी जिला सूचना कार्यालय फिरोजाबाद।