फिरोजाबाद। गुरूवार को सदर विधायक मनीष असीजा ने छारबाग स्थित विजय नगर एवं हिमांयुपूर के नई आबादी मोदी नगर में बिजली की समस्या को दूर कराते हुए बिजली के पोल लगवाकर कार्य का शुभारम्भ किया।
सदर विधायक ने बताया कि नई आबादी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना के अंतर्गत आवास निर्माण हुये हैं और इन क्षेत्रों में भी विद्युत अवस्थापना (खंबे, तार, ट्रांसफारमर आदि) के अभाव में नागरिकों को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा था। आज इन क्षेत्रों में विद्युत अवस्थापना के कार्यों की शासन में पैरवी कर तीन करोड़ लागत के कार्य स्वीकृत कराते हुये मोदी नगर और छारबाग स्थित एके टाॅकीज के पास विजय नगर के मौहल्लों में बिजली के पोल लगाने का कार्य का शुभारम्भ किया गया है। जिससे क्षेत्र में बिजली की समस्या दूर हो सकेंगी। इस दौरान अरविंद पांडे, अश्वनी भारद्वाज, सुनील शर्मा, अनिल भारद्वाज, सत्यवीर गुप्ता, राधेश्याम यादव, किशोर अग्रवाल(बंटी), कैलाश ओझा, प्रमोद जाटव, सुनील मिश्रा, सोबरन सिंह जाटव, मनोज ताऊ, विजय शर्मा, आशीष यादव, श्रीनिवास शर्मा, अजब सिंह शंखवार, दुष्यंत शर्मा, अरविंद शर्मा, विजय सिंह, राज कुमार छिब्बर, हरीओम वर्मा, विनोद राठौर पार्षद मीरा शर्मा, सुभाष गोला, निकुंज शुक्ला, निर्मल शर्मा, दिनेश हिन्दू, हर्ष तिवारी, पार्षद निहाल सिंह कुशवाह, मनोज शंखवार, गेंदालाल राठौर, योगेन्द्र यस बाबा, ज्ञान श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh