थाना दक्षिण, पचोखरा व एसटीएस पुलिस ने की संयुक्त कार्यवाही
पकड़े अभियुक्तों से पांच चार पहिया वाहन, तीन कटे हुए इंजन व 42000 रूपये बरामद
फिरोजाबाद। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे आॅपरेशन चक्रव्यूह के तहत अपराधियों की धरपकड़ तेजी से की जा रही है। थाना दक्षिण, थाना पचोखरा व एसटीएस पुलिस टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अंतर्राज्यीय गैंग के दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उनके कब्जे से पांच चार पहिया वाहन के अलावा अन्य सामान व नगदी बरामद की गई।
एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में थाना दक्षिण पुलिस, थाना पचोखरा एवं एसटीएस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। जिसमें 26 मई को मुखबिर की सूचना पर गाड़ी चुराने वाले तथा चोरी की गाड़ियों को काटने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के दो शातिर अभियुक्तों इमरान पुत्र अफसर अली निवासी टावर वाली गली मौहल्ला रामगढ़ व नदीम अख्तर पुत्र मौ. हनीफ निवासी मौ. हाजीपुरा गली नं.12 थाना रसूलपुर को सुहाग नगर पोस्ट आॅफिस के पास से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से एक चोरी की गाड़ी ईको बरामद हुई है। अभियुक्त नदीम की जामा तलाशी पर 42000 रूपये नगद बरामद हुए है। अभियुक्तों की निशानदेही पर नैनी ग्लास चैराहे के पास सर्विस रोड पर बने नदीम के गोदाम से चार गाड़ियां व तीन कटी हुई गाड़ियों के इंजन बरामद हुए है। पूछताछ में इमरान व नदीम ने बताया कि हम और हमारे साथी मुजाहिद, कामरान व जुबैर आसपास के जनपदों से गाड़ी चुराकर लाते है। चोरी की गाड़ी व गाड़ियों के इंजन व पुर्जे, जिन्हें नदीम के गोदाम पर ला काटकर बेचते है। आज भी हम चोरी की गाड़ी बेचने व गाड़ी बेचकर जमा पैसों का बंटवारा करने जा रहे थे। वहीं फरार अभियुक्तों में मुजाहिद पुत्र अयूब, कामरान पुत्र अफसर अली एवं जुबैर निवासीगण टावर वाली गली मौहल्ला रामगढ़ थाना रामगढ़ आदि शामिल है। साथ ही बताया कि शातिर अपराधी इमरान पर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत है। इमरान कई राज्यों में जेल जा चुका है। नदीम पर भी थाना रसूलपुर व थाना दक्षिण में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दक्षिण सुशांत गौर, थानाध्यक्ष पचोखरा हरवेंद्र मिश्रा, व.उ.नि. थाना दक्षिण विकास कुमार अत्री, उ.नि. विजय गोस्वामी थाना पचोखरा, वीरेंद्र सिंह धामा थाना दक्षिण, का. खेमराज, प्रशांत चैधरी, रामवीरसिंह थाना दक्षिण, हेमंत कुमार, सर्वेश त्रिपाठी, रामेश्वर सिंह थाना पचोखरा के अलावा एसटीएस टीम के है.का.दिनेश कुमार, का.लवप्रकाश, प्रवीण कुमार, चा.है.का रविकांत आदि शामिल रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार