चेयरमैन प्रतिनिधि के आश्वासन के बाद हुआ धरना समाप्त
शिकोहाबाद। कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी व नगर अध्यक्ष मुकेश गॉड के साथ कांग्रेस जन गढ़िया मोहल्ला स्थित जवाहर पार्क में पंडित जवाहर लाल नेहरू की मूर्ति पर माल्यार्पण करने गए जहां पर देखा कि उनकी मूर्ति खंडित पड़ी हुई है। यह देख कांग्रेसियोंजनों में आक्रोश फैल गया। प्रतिमा के आसपास काफी गंदगी मिलने पर कांग्रेसजन धरने पर बैठ गए। और नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने नगर पालिका अधिशासी अभियंता से फोन पर संपर्क किया उनको सारी स्थिति से अवगत कराया और बताया कि जब तक हम को मूर्ति बदलने का कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक हम यहां पर धरने पर बैठे रहेंगे। कुछ देर बाद वहां पर सफाई कर्मचारियों की एक टीम आ गई जिसने वहां पर सफाई की कुछ देर उपरांत चेयरमैन के प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद अपने कर्मचारियों के साथ आए। उन्होंने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरु की नई प्रतिमा आ चुकी हैं। एक सप्ताह के अंदर उसको यहां पर स्थापित करवा देंगे और उसको चारों तरफ बाउंड्री वॉल व लोहे का जाल लगवा देंगे। जिससे दोबारा कोई असामाजिक तत्व उसको तोड़ने का प्रयास ना करें। चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया। धरना देने वालों में चंद्रकांत यादव, अशोक यादव, दाऊद खान, क्षेत्रपाल सिंह यादव, मनोज, दुष्यंत धनगर, रामसेवक वेद, सगीर कुरैशी, यामीन अंसारी, संजय यादव, सोनू अंसारी, विजय चतुर्वेदी, राजीव जैन पम्म, आदि रहे।