फिरोजाबाद-जिले के थाना सिरसागंज क्षेत्र अरांव सीमा से लगे जनपद मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र नगला मूंज निवासी सुनील कुमार को जब गंभीर झुलसी अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया तो यहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. राहुल जैन ने आनन-फानन में अपनी टीम संग प्राथमिक उपचार दिया, इस दौरान जब गंभीर झुलसे व्यक्ति ने जो बयां किया उससे हर कोई हतप्रभ रह गया। गंभीर झुलसे पीडित ने कहा कि वह अपने घर के अंदर कमरे में सो रहा था चूंकि गेट हाफ लगा है तो कोई चोर अंदर प्रवेश कर गया। बताया कि चोर जब आया तो वह चादर ओढ कर सो रहा था तभी उसने कोई ज्वलनशील पदार्थ डाल आग लगा दी, आग लगते ही वह निकल कर बाहर भागा और नाले में गिर गया। फिर आसपास के लोग एकत्रित हो गये, चोर भाग गया और उसे उपचार को जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सक राहुल जैन ने बताया कि प्राथमिक उपचार दिया है पर हालत नाजुक है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार