फिरोजाबाद नगर निगम के वार्ड नंबर 62 मोहल्ला अब्बास नगर हशमत नगर नगला गुलरिया नगला मूलरिया लालपुर मैं बिजली के ट्रांसफार्मर और पोल लगवाने के संबंध में ज्ञापन दिया
वार्ड नंबर 62 मोहल्ला अब्बास नगर हसमत नगर नगला गुलरिया नगला मूलरिया लालपुर नगर निगम सीमा में होने के बावजूद भी ना बिजली के ट्रांसफार्मर है ना ही बिजली के पोल हैं इन मोहल्लो की आबादी लगभग 20000 है
उपभोक्ता अपनी प्राइवेट केबिल 1 किलो से 2 किलोमीटर दूर तक डालकर बिजली जलाते हैं
बीच रास्ते में केवल जल जाने की वजह से कई घटनाएं हो चुकी हैं इस समस्या की शिकायत हमारे द्वारा कई बार
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता से की जा चुकी है लेकिन आज तक बिजली की समस्या का समाधान नहीं हुआ सरकार द्वारा 3 करोड़ रुपय का बजट 13 ग्राम सभा नई आबादी के लिए मंजूर किया गया है लेकिन
नई आबादी की 1 ग्राम सभा ऐसी है इसका नाम दीदामई है इस ग्रामसभा से बना है वार्ड नंबर 62 मोहल्ला अब्बास नगर हशमत नगर नगला गुलरिया नगला मूलरिया लालपुर है

ग्राम सभा दीदामई मे सदर विधायक जी ट्रांसफार्मर और बिजली के पोल नहीं लगवाना चाहते
हमारा आपसे अनुरोध है यह गरीब बस्ती मलिन बस्ती में भी बिजली के ट्रांसफार्मर और बिजली के पोल लगवाए जाएं

फिरोजाबाद सदर विधायक दीदामई वार्ड नंबर 62 के लिए भेदभाव कर रहे हैं


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh