थाना रामगढ क्षेत्र रविदास नगर नई आबादी भीकनपुर की घटना
थाना पुलिस पहुंची मौके पर परिजनों में मची चीख पुकार
फिरोजाबाद-थाना रामगढ क्षेत्र रविदास नगर नई आबादी भीकनपुर में एक तीन वर्षीय बालक को वहां से निकलते मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। परिवारीजनों में चीख पुकार मच गयी। मौके पर थाना पुलिस भी पहुंच गयी। बताते चलें कि थाना रामगढ क्षेत्र रविदास नगर नई आबादी निवासी मान सिंह का तीन वर्षीय बालक अपने घर के दरवाजे के पास खडा था तभी वहां से निकलते मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया। बच्चे की चीख सुनकर परिजन बाहर आये तो देख कर हाहाकार मच गया। उनके बच्चे की मौत हो चुकी थी। फिलहाल थाना रामगढ पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। परिजनों में हाहाकार मचा था। मौके पर ट्रैक्टर ट्राली भी खडी थी। पुलिस मामले की पूरी जानकारी कर रही थी। परिजनों का कहना अपने घर के दरवाजे के पास खडा था जानबूझकर मारा है। मौके पर एसडीएम सदर राजेश कुमार वर्मा भी पहुँच गए, जो परिजनों को समझाते रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh