भीम आर्मी में छात्र संघ फिरोजाबाद द्वारा नगला मिर्जा बड़ा मैं महानगर अध्यक्ष मोनू सिंह के नेतृत्व में बौद्ध पूर्णिमा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई और भगवान बुद्ध की प्रतिमा पुष्प अर्पित किए पर महानगर अध्यक्ष मोनू सिंह ने कहा हमें गौतम बुद्ध के विचार धाराओं पर चलना चाहिए उन्होंने कहा है
भले ही चाहे कितने अच्छी बातो को पढ़ ले या उन्हें सुन ले उसका तबतक फायदा नही है जबतक हम खुद उसपर अमल नही करते है
अगर बुराई से दूर रहना है तो अच्छाई को बढ़ावा दीजिये और खुद के मन में अच्छे अच्छे विचार का विकास करे
स्वामी गौतम बुद्ध बहुत ही महान थे हम उनके विचारों को नहीं भूल सकते उपस्थित रहे
राजेश कुमार कृष्णा राज
करन गौतम मोहन सिंह रोहित कुमार आदि लोग उपस्थित रहे
About Author
Post Views: 343