फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर के मथुरा नगर में एक महिला की संदिग्ध हालातो में हुई मौत,मृतका के मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है ,पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी

वीओ -पूरा मामला है थाना उत्तर के मथुरा नगर का ,सोमबार की देर रात इलाके में उस बक्त सनसनी फैल गयी ,35 बशिय पूनम नामक महिला की संदिग्ध हालातो में पुलिस ने लाश को बरामद किया ,मौके पर पहुचे मृतका के मायके वाले पति ब्रजेश पर हत्या का आरोप लगा रहा रहे है ,बताया जाता है महिला की करीव 15 वर्ष पूर्व में शादी हुई थी ,महिला ने एक बच्ची को गोद ले रखा था ,महिला की मौत की बजह साफ नही हो सकी है ,फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जारी है


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh