फ़िरोज़ाबाद में कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर की बैठक आयोजित

विओ- शिकोहाबाद में मंगलवार को कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों की विभिन्न मांगों को लेकर एक बैठक मौहल्ला गढ़ैया में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला महासचिव रामसेवक वैध ने की ।

इस अवसर पर महासचिव ने कहा कि महामारी के समय में शहर व गांव की बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस बेरोजगारी को देखते हुए लोग परेशान हैं । उन्होंने सरकार से गरीबों के जीवन यापन के लिए आर्थिक मदद की बात की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो राशन वितरण किया जा रहा है ,उसको पकाने के लिए सिलेंडर की जरूरत पड़ती है जो इस समय बहुत महंगा है। आम इंसान के लिए बहुत महंगी हो रही है। तमाम ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपने सामान रखकर गिरवी रखकर सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक द्वारा कर्जा ले रखा है। सरकार द्वारा ऐसे लोगों की कम से कम 6 महीने की ब्याज माफ करें ताकि कुछ राहत मिल सके। कोरोना काल के समय लोगों के सारे कारोबार बंद हो गए। लोगों के पास पैसा नहीं है। इसके देखते हुए सरकार बिजली का बिल, स्कूलों की फीस माफ करें। जिससे लोग राहत की सांस ले सकें बैठक मैं चौधरी सगीर कुरैशी,सुशील मथुरिया,दाऊद खान, मुकेश गौड़, यामीन, डॉक्टर जुल्फिकार अली ,वीरबती, विनीता बघेल, जगदीश बाल्मिक, क्षेत्रपाल सिंह यादव, चंद्रकांत यादव, शशि शर्मा पीसीसी सदस्य, समीम कुरेशी, अल्ताफ अंसारी, कमर अली, जयशंकर उपाध्याय, सत्यपाल सिंह, शाहिद अली, गोलू चड्डा, मुकेश यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh