आज जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद द्वारा कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री शक्ति सारस्वत एवं नगर अध्यक्ष श्री मनीष जैन जी का स्वागत जिला कांग्रेस कमेटी के घर संसार बाईपास रोड स्थित कार्यालय पर किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा उनको शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि सर्वप्रथम हम उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार उद्योग प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री विनोद बंसल जी का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने श्री शक्ति सारस्वत जी एवं श्री मनीष जैन जी को यह जिम्मेदारी दी। इससे जिले में कांग्रेस पार्टी और भी मजबूत होगी और अधिक से अधिक लोगों को व्यापार प्रकोष्ठ से जोड़ा जाएगा और व्यपारियो की समस्याओं का निवारण हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा।इस मौके पर जिला प्रवक्ता मनोज भटेले जी ने कहा कि कांग्रेस परिवार में नये पदाधिकारी अपना कार्य पूरी कर्मठता के साथ एवं ईमानदारी के साथ करेंगे ऐसा हमे विश्वास है और उनके पदाधिकारी बनने से कांग्रेस पार्टी को जिले में मजबूती मिलेगी।इस मौके पर जिला प्रवक्ता मनोज भटेले,महासचिव दुष्यन्त धनगर,ब्लॉक् अध्यक्ष हेमंत निषाद,प्रदीप गोयल,विजय सिंह और रोहित यादव आदि लोग उपस्थित थे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh