ट्रांसफार्मर से लगी लकडी के खोखे में भयंकर आग
मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की दो गाडियों ने बमुश्किल बुझाया
थाना उत्तर क्षेत्र मून होटल के सामने की बताई गई घटना
फिरोजाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र मून होटल के सामने पहले वहां रखे एक
ट्रांसफार्मर में किसी कारणवश आग लग गई। उसके बाद उसके बगल में रखे लकडी के खोखे में आग लग गयी। देखते ही देखते आग की भयंकर लपटें उठने लगीं। मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड एकत्रित हो गयी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ फायर बिग्रेड की दो गाडियां भी पहुंच गयी। फायर
बिग्रेड की दोनों गाडियों ने कडी मशक्कत व प्रयासों से करीब बीस मिनट में आग पर काबू पा लिया। इस तरह से आग आगे बढने से रूक सकी। हालांकि इस आग में वह लकडी का खोखा काफी हद तक जल चुका था
About Author
Post Views: 319