फिरोजाबाद। सोमवार को नगर आयुक्त द्वारा मोहल्ला दुली स्थित तिराहे पर नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा ही कोविड-19 बढ़ते प्रसार से बचाव के लिये शहर में वृहद सैनिटाइजेशन अभियान चलया।
सोमवार को नगर आयुक्त विजय कुमार के द्वारा बरसात के दिनों में क्षेत्र में पानी निकासी के लिये कराये जा रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मोहल्ला दुली स्थित तिराहा पर नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारियों द्वारा मोहल्ला दुली स्थित तीनों पुलियों की सफाई कराई जा रही थी। नगर आयुक्त महोदय द्वारा मौके पर सफाई नायक बालकिशन एवं सफाई कर रहे सफाई कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव एवं अन्य वैक्टर जनित रोगों के बचाव हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा की दृष्टि से गमछा, मास्क, ग्लब्स, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एवं साबुन से हाथ धोने के दिशा-निर्देश भी दिये गये। निरीक्षण के दौरान पार्षद हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, मोहित अगवाल चैकी गेट एवं दुष्यन्त तिवारी के अलावा नगर निगम के जौनल सैनेटरी आॅफीसर दलवीर सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, जितेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहें।
वहीं महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देशन में सफाई एवं खाद्य विभाग के द्वारा कारोना की रोकथाम के लिये शहर के समस्त प्रमुख मार्गों को डबल ब्लोअर मिस्टिग मशीन, 800 लीटर क्षमता वाला टैंकर माउण्टिड स्प्रे मशीन, 03 टैंकर, 10 मैनुअल मशीन, 10 पैट्रोल चालित एवं 10 बैटरी चालित मशीनों की सहायता से वृहद स्तर पर संघन सैनेटाईजेशन अभियान चलाया गया। साथ ही कोरोना से लोगो को बचाव कराने के लिये प्रचार वाहनों के द्वारा जागरूक कराया गया। इस दौरान प्रकाश सिंह, अरविन्द भारती, सुदेश यादव, जितेंद्र गौतम सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दल के साथ प्रवर्तन दल की टीम मौजूद रही।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh