फिरोजाबाद। कोरोना संक्रमित मरीजों की घटती संख्या राहत महसूस कराती देखी जा रही है। लेकिन हर रोज बढ़ते मौत के आंकड़े डरावना रूप दिखा रहे है। वहीं लोगों की लापरवाही भी बाज नहीं आ रही है। लोग बेखौफ सड़कों पर लाॅकडाउन में आवाजाही करने में लगे हुये है। मौत के आंकड़ों को देखते हुये अभी लोगों को और अधिक सजग रहने की जरूरत है।
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की आई रिपोर्ट में 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। वहीं 53 मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेजा गया। वहीं दो संक्रमित मरीज की मौत ने झकझोर कर रख डरावना रूप दिखाने का काम किया। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 8509, ठीक हुये मरीज 8013 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 126 है। इस प्रकार कुल सक्रिय केस की संख्या 370 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 637154, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 634646 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में सक्रिय केस 351 है। साथ ही अभी 2508 की रिपोर्ट्स आना बाकी है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 294 है।