कौशांबी: यूपी के कौशांबी में कड़ा धाम कोतवाली अंतर्गत सौरई बुजुर्ग के पास श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में पिकअप सवार 21 लोग घायल हो गए. घायलों में कई बच्चे भी शामिल हैं. चीख- पुकार सुन मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने इलाकाई पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी(सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) कड़ा भेजा.
दो की हालत गंभीर
यहां पर सभी का इलाज शुरू हुआ. लेकिन दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया. जबकि 19 लोगों का सीएचसी में ही इलाज चल रहा है. वहीं, जिला अस्पताल पहुंचने पर भी जब दोनों घायलों को राहत नहीं मिली तो चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया. सभी घायल टांडा गांव से सौरई बुजुर्ग बीतीरात बारात में आए थे. आज सभी लोग गंगा स्नान के लिए कड़ा के कुबरी घाट जा रहे थे. सीएचसी कड़ा के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर असलम ने बताया कि पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी थी. सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया है.