फ़िरोज़ाबाद
बीमारी के चलते एक की मौत हो जाने के बाद हरक़त में आया प्रशासन
शहर से लेकर गांव तक फ़ैला कोरोनावायरस
गांव में सारी सुविधाएं फ़ैल,खांसी जुकाम बुखार से हो रहीं लोगों की मौतें
फ़िरोज़ाबाद – ब्लॉक नारखी के गांव आतीपुर में कई घरों में लोग खांसी जुकाम, बुखार से परेशान हैं उनको ना प्रशासन की तरफ से दवाइयां ना जांचें हो पा रही हैं,बीमारी से गांव के लोग डरे हुए है, प्रशासन ने गांव से लगभग 50 सैंपल लिए, उनमें से पांच व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं,पहले से पीड़ित महिला की मौत भी हो चुकी हैं, गांव देहात में लोग खांसी जुकाम बुखार से मर रहे हैं।
About Author
Post Views: 631