फिरोजाबाद

फिरोजाबाद के एक गांव में राशन डीलर का आपदा में अवसर

फिरोजाबाद के नगला किरार में राशन के नाम पर मची है रार

हाथवंत ब्लॉक के गांव नगला किरार में राशन वितरण घोटाले का बड़ा मामला

गरीब बेसहारा लोगो के निबाले पर राशन डीलर डाल रहा है डांका

मुख्यालय फिरोजाबाद से 20 किलोमीटर दूर पर गांव किरार के लोगो को नही मिल रहा है राशन

दबंग राशन डीलर राशन देंने के समय करता है घटतौली

गांव के गरीब पात्र लोग जब राशन सामग्री घर ले जाते है और घर जाकर तौलते है तो राशन निकलता है कम

गांव वालों का आरोप की 5 किलो के राशन में महज 4 किलो ही बैठता है

गरीब पात्र लोगों द्वारा घर पर तौलने पर हुआ खुलासा

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना को लगा रहा है पलीता

शाशन ने गरीब बेसहारा लोगों के लिए फ्री में राशन देने की व्यवस्था कर रखी है

जिले के प्रभारी मंत्री मोती सिंह,राज्यसभा सांसद डॉक्टर अनिल जैन व नोडल अधिकारी के लगातार निरीक्षण के बाबजूद भी योगी की योजना को लग रहा पलीता

गरीब मजदूरों ने जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारीयो से की कोटा निरस्त करने की मांग

3 मई से लोकडाउन है पूरे प्रदेश में,ऐसे में कहा जाए गरीब तबके के लोग

हाथवंत गांव के नगला किरार में मची है राशन के नाम पर रार

दबंग राशन डीलर विभागीय अधिकारियों की कृपा दृष्टि से खूब फल फूल रहा है

दबंग राशन डीलर को नही है कोई डर

हमारी टीम ने गांव में जाकर जमीनी स्तर पर बेसहारा लोगो के जाने हाल और सुनी उनकी जुबानी


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh