फिरोजाबाद। शिव शक्ति वृद्ध आश्रम समिति द्वारा संचालित अपना घर आश्रम में निवास कर रहे तीन ऐसे प्रभु की याददाश्त वापस आने पर उनके परिवार वालों के सुपुर्द किया गया।
अनिल लहरी ने बताया कि रविवार को तीन ऐसे प्रभुओं की याददाश्त वापस आई है। उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर इनके परिवार के सदस्यों को सुपुर्द किया गया है। जिनमें दिल्ली के राजेंद्र राम, दूसरे गांव नानौता सहारपुर निवासी नीरज, तीसरे प्रभुजी असिफ जिला जालौन निवासी को उनके परिवार के ंसदस्यों को अपना घर आश्रम के अध्यक्ष अनिल गर्ग, सचिव मुकेश कुमार गुप्ता मामां, अनिल लहरी एवं समस्त युवा साथियों ने सुपुर्द किया।
About Author
Post Views: 275