फिरोजाबाद। माथुर वैश्य युवा संगठन द्वारा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता पर प्राइवेट हाॅस्पीटल संचालक द्वारा एफआईआर दर्ज कराने की निंदा की गई। साथ ही संगठन के पदाधिकारियों ने मुकदमा वापस न होने पर एसएसपी से लेकर लखनऊ मुख्यमंत्री तक आवाज उठाने की चेतावनी दी है।
अग्रवाल धर्मशाला लोहा मंडी पर माथुर वैश्य युवा संगठन के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता के ऊपर एक प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक द्वारा एफआईआर दर्ज कराई है, जिसका संगठन विरोध करता है। कन्हैया लाल गुप्ता समाजसेवी के अलावा पूर्व महानगर अध्यक्ष है। अगर उन्होंने कोविड-19 महामारी के समय जिला अस्पताल से ऑक्सीजन प्राइवेट हॉस्पिटल में जाते हुए मुद्दे को उठाया तो आखिर इसके पीछे और ऐसा क्या राज था जिस को दबाने का प्रयास किया जा रहा था, उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कराई गई। अगर इस तरह एफआईआर होंगी तो कोई भी सामाजिक व्यक्ति सही मुद्दे को उठाने का प्रयास नहीं करेगा। लोकेश गुप्ता ने कहा अगर कन्हैया लाल गुप्ता से फर्जी मुकदमा वापस नहीं हुआ तो हम लोग एसएसपी से मिल एक पत्र सौंपेंगे। उसके बाद लखनऊ जाकर इस घटना से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे। आशीष गुप्ता ने इस एफआईआर की निंदा कर प्रशासन से निरस्त कराये जाने की मांग की। पत्रकार वार्ता में शुभम शिवहरे, पीयूष गुप्ता, मोहित, सुमित गुप्ता, राहुल गुप्ता प्लाजा, पंकज गुप्ता आदि ने शीघ्र एफआईआर को निरस्त करने की मांग की।