फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र धातरी के समीप अज्ञात ट्रक के रौंदने से एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के चनौरा निवासी 25 वर्षीय रिक्कू पुत्र मोहन सिंह अपनी बहन की शादी का निमंत्रण बाॅटने के लिए घर से निकला था। उसी दौरान सिरसागंज क्षेत्र धातरी के समीप अज्ञात ट्रक ने रौंदने से इसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि मृतक की बहन की बारात 24 मई को आने वाली है। शादी की खुशी में मातम् छा गया। सूचना पर पहंुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं दूसरी घटना में थाना जसराना क्षेत्र में विगत सात मई को एक सड़क हादसा हुआ था। जिसमें बाइक सवार जनपद एटा के अवागढ़ क्षेत्र ढकपुरा निवासी 31 वर्षीय भानू प्रताप पुत्र आजाद सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहाॅ से उसको आगरा भेजा गया। कुछ दिनों से आगरा में उपचार चल रहा था। जिसकी आज मौत हो गयी, परिजन पुलिस की सहायता से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाॅ उसके पोस्टमार्टम कार्यवाही की गयी।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh