फिरोजाबाद। ग्राम पंचायत मोढा की नवनिर्वाचित प्रधान मिथलेश यादव का राम विहार कॉलोनी (मोढा) में ग्रामीणों ने शाॅल एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
प्रधान संघ के जिला महामंत्री रामनिवास यादव ने स्वागत समारोह के दौरान कहा कि ग्राम पंचायत मोढा को पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है। अब हम सबको मिलकर इससे और आगे ले जाना है इसके लिए सभी को साथ लेकर तन, मन और धन से समर्पित होकर कार्य करना है। सभी लोगों ने जिस जोशीले अंदाज में स्वागत और सम्मान किया है। उसी जोश के साथ पंचायत के विकास और सम्मान में सहयोग करें। जिससे हमारी पंचायत अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त कर सकें और हम सब ग्रामीण अपने आपको गौरवान्वित महसूस करें। नवनिर्वाचित प्रधान मिथलेश यादव ने कहा कि आप सभी ने मेरा स्वागत करके जो सम्मान मुझे दिया है उसके लिए में आजीवन आपकी आभारी रहूंगी। गांव के विकास और आप के सम्मान को बढ़ाने के लिए हमेशा पूरी ताकत के साथ काम करती रहूंगी। आप लोग मेरा इसी प्रकार सहयोग करते रहे। कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान निहाल सिंह यादव, पूर्व प्रधान रविंद्र कुमार पप्पू, शैलेंद्र कुमार शुक्ला, दिनेश उपाध्याय, संदीप कुमार, सुभाष चंद्र कठेरिया, प्रमोद कुमार कठेरिया, महाराज सिंह, महेश चंद्र कठेरिया, अनिल कुमार चक, बबलू चक, महेंद्र सिंह, ओमकार, मनोज कुमार, राजवीर, गजराज, सुखबीर सिंह, राजीव कुमार, मंसाराम, मुरारी लाल, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh