उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से खबर है जहां, पुलिसकर्मियों का चालान को लेकर ऑटो चालक से विवाद हुआ। इससे आक्रोश में आए ऑटो चालक ने पहले पुलिसकर्र्मियों और फिर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़का। खींचतान के दौरान और आग लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे पेट्रोल की बोतल के साथ पकड़ लिया। उसके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, स्वंय व पुलिसकर्मियों पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास करने व लॉकडाउन का पालन न करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई।

आखिर क्या है पूरा सच
आपको बता दें, गलशहीद थाना क्षेत्र में गांधीनगर चौराहे के पास शुकवार को पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ऑटो सामने से आता दिखा हेड कांस्टेबिल प्रमोद कुमार ने हाथ से इशारा कर ऑटो रोकने के लिए कहा, लेकिन चालक ने ऑटो की रफ्तार और तेज कर दी। प्रमोद के साथ दो पुलिसकर्मी और थे। साथ ही पुलिसकर्मियों ने फिर से उसे रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि चालक ने पुलिसकर्मियों पर ऑटो चढ़ाने का प्रयास किया। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने ऑटो को रोका और चालक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिसकर्मी उसका चालान करने लगे। चालक ने ई-चालान करने के लिए कहा। पुलिसकर्मी तैयार नहीं हुए। उन्होंने चालान की रकम नकद मांगी। चालक राजी नहीं हुआ। पुलिस से विवाद होने लगा। इसी दौरान वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर मौके से भाग गया लेकिन कुछ देर बाद एक बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंच गया।

पुलिसकर्मियो पर डाला पैट्रोल
बताते चलें कि आरोप है उसने पहले पुलिसकर्मियों पर पेट्रोल डाला। इसके बाद अपने ऊपर भी पेट्रोल छिड़का। उसने आग लगाने की कोशिश की। घटनाक्रम देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए लेकिन पुलिसकर्मियों ने ऑटो चालक को खींचतान के बाद पकड़ लिया। साथ ही पुलिस ने उसके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, स्वंय व पुलिसकर्मियों पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास करने व लॉकडाउन का पालन न करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh