फिरोजाबाद। शनिवार को मिशन मोदी अगेन पीएम की जिला कार्यकारिणी की एक बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष दीपक चैहान ने युवाओं को सजगता और जागरूकता का पाढ पढ़ाया। साथ ही युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुये उनसे मोदी के कार्यकर्ता बनकर अपने-अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा दी। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार एवं राधाकिशन यादव ने कोरोना काल में सभी नगर वासियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। बैठक की अध्यक्षता राधाकिशन यादव ने की। इस दौराना रिंकी शर्मा, जोर सिंह सकिरवार, शरद यादव, जिनेन्द्र जादौन, लक्ष्मण यादव, पप्पू गुर्जर, सोनी, नीरू सविता, तौहीद कुरेशी, आमीन खान, राम प्रकाश शंखवार, शनी कुमार, पेकज राठौर आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 940